¡Sorpréndeme!

आतंकियों के मददगार पाकिस्तान को लगा झटका, FATF की `ग्रे लिस्ट` में से नहीं निकल सका बाहर | Pak Remains in FAFT Grey List

2021-10-22 511 Dailymotion

टेरर फंडिंग की निगरानी करने वाली बॉडी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने गुरुवार यानी 21 अक्टूबर को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अभी उसकी 'ग्रे लिस्ट' में ही रहेगा। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक कि वह हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे UN द्वारा घोषित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता। बता दें कि सईद और अजहर भारत की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं।